सिंगिंग में जलवा दिखाने के बाद अब पर्दे पर आना चाहती हैं वागीशा
New Album & Songs

सिंगिंग में जलवा दिखाने के बाद अब पर्दे पर आना चाहती हैं वागीशा

सारेगामापा एवं रंग पुरवईया चर्चित भोजपुरी गायन मुंबई में आयोजित प्रतियोगिता में खगौल की वागीशा ने अपना स्थान बना कर बिहार का नाम रोशन किया है. इस प्रतियोगिता की निर्णायक मालिनी अवस्थी ने कहा कि फिल्म अभिनेत्री रेखा की डांस का जवाब नहीं और इसी अंदाज में तुमने अपनी गायकी व अभिनय का परिचय देकर कमाल कर दिया. बिग गंगा चैनल पर जारी सारेगामापा एवं रंग पुरवईया भोजपुरी के मेगा शो में अपना स्थान बनाने के बाद वागीशा तीसरे राउंड तक पहुँचने में कामयाब रही. तीसरे राउंड में वह भोजपुरी गायक पवन सिंह के गाने ‘आवे निंदिया…प्रस्तुत कर सबों का दिल जीतने में कामयाब रही.

वागीशा ने बताया कि सारेगामापा के सेट पर जब इसके प्रतियोगियों के साथ सबों का दिल जीतने वाले छोटे भगवान जैश से मिली, तो ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा. गाड़ीखाना, खगौल निवासी एवं बिजली विभाग से सेवानिवृत संगीतप्रेमी अपने पिता जयमुकुंद झा व मां नीतू देवी के सान्निध्य में यह मुकाम हासिल हुआ है. जब वह पांच साल की थी, तभी से पिता के साथ अभ्यास करती थी. घर के माहौल में शुरू हुआ गाने की अभिरुचि प्राइमरी स्कूल डीएवी, खगौल और जेडी वीमेंस कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने के बाद सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं में शामिल होने लगी. इससे पहले उस ने स्वर झंकार कार्यक्रम, बिहार युवा महोत्सव के अलावा पुरी, कटक, मुंबई सहित कई राज्यों के महोत्सव और प्रतियोगिताओं में शामिल हो कर पुरस्कार अर्जित करने के साथ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. वागीशा चाहती है कि पढ़ाई और शादी के बाद भी यह सिलसिला टूटे नहीं. वागीशा प्रयाग संगीत विश्वविद्यालय से प्रभाकर और जेडी वीमेंस कॉलेज, पटना से कॉमर्स व संगीत में एमए करने के बाद अभी सिंगिंग और अभिनय के क्षेत्र में कामयाबी हासिल करना चाहती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X